¡Sorpréndeme!

India की सबसे सस्ती Corona Vaccine, 2 डोज की कीमत चौंका देगी | Boldsky

2021-06-06 143 Dailymotion

महज 500 रुपए में Corona Vaccine की दोनों डोज, जी हां कोरोना वायरस से जंग के बीच भारत में जल्द ही अब तक की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन लॉन्च होने वाली है।भारत की कंपनी Biological-E ने कोरबेवैक्स (Corbevax) नाम की इस वैक्सीन को तैयार किया है. फिलहाल इस वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है. ट्रायल के फाइनल नतीजे आने के बाद इंमरजेंसी अप्रूवल के लिए अप्लाई किया जाएगा.

#CoronaVaccine #Corbevax